TikTok को टक्कर देने की तैयारी में YouTube, ला रही नई Shorts एप

  • TikTok को टक्कर देने की तैयारी में YouTube, ला रही नई Shorts एप
You Are HereGadgets
Thursday, April 2, 2020-12:06 PM

गैजेट डैस्क: TikTok की लोकप्रियता को देखते हुए अब YouTube भी 'Shorts' एप को लाने की तैयारी कर रही है। यूट्यूब की इस नई एप में यूजर्स छोटी वीडियो तैयार कर उसे अपलोड कर पाएंगे। 

  • टिकटॉक एप के आने के बाद अब यूट्यूब यूजर और क्रिएटर धीरे-धीरे टिकटॉक पर शिफ्ट हो रहे हैं, जिससे यूट्यूब की चिंता बढ़ गई है।
  • इन दिनों कई यूट्यूबर्स ने अपना टिकटॉक अकाउंट बनाया है और उसपर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने की शुरुआत भी कर दी है। यूट्यूब अपने वीडियो क्रिएटर्स और ऑडिएंस को खोना नहीं चाहती और इसीलिए वह आजकल शॉर्ट्स एप पर जोरों-शोरों से काम कर रही है।

टिकटॉक से कैसे अलग होगी यूट्यूब की एप

यूट्यूब शॉर्ट्स का अगर कम्पैरिजन टिकटॉक से किया जाए तो यूट्यूब की नई एप में लाइसेंसी वीडियो, ऑडियो और म्यूजिक से जुड़ा काफी कंटैंट होगा। ऐसे में क्रिएटर्स को अपनी वीडियो तैयार करने के लिए लाखों अलग-अलग तरह के म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News