TikTok को महंगा पड़ा भारत में बैन, कम हुए 1.5 करोड़ यूजर्स

  • TikTok को महंगा पड़ा भारत में बैन, कम हुए 1.5 करोड़ यूजर्स
You Are HereGadgets
Saturday, May 4, 2019-11:29 AM

गैजेट डैस्क : भारत में करीब दो हफ्तों तक TikTok (टिकटॉक) एप्प को बैन करने से कम्पनी को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2 हफ्ते में 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स कम्पनी के साथ जुड़ने वाले थे जो अब नहीं जुड़ेंगे। एनालिटिक्स फर्म सैंसर टावर द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि टिकटॉक एप्प पर चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी Bytedance का हक है।

  • अप्रैल में टिकटॉक का ग्लोबल डाउनलोड करीब 33 फीसदी घटने का अनुमान है। अगर डाउनलोडिंग पर बैन नहीं लगा होता तो अप्रैल TikTok के लिए भारत में अब तक का सबसे अच्छा महीना रहता। अब TikTok के कुल मिला कर 60 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं।

PunjabKesari

भारत में हैं 12 करोड़ यूजर्स

TikTok एप्प की रैंकिंग छठवीं है, फिर भी फोटो और वीडियो एप्प में यह टॉप पर है। टिकटॉक साल 2016 में भारत में लॉन्च हुआ था और यहां इसके यूजर्स की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा है। टिकटॉक का दावा है कि फ्रेश डाउनलोड बैन से उसे प्रतिदिन हजारों डॉलर का नुकसान हो रहा था और करीब 250 से अधिक लोगों की नौकरी पर संकट आ गया था। जिसके बाद कम्पनी ने अपने प्लेटफॉर्म से 6 लाख संदिग्ध कंटेंट वाले वीडियो हटाने का भी दावा किया है।


Edited by:Hitesh

Latest News