नियमों का उल्लंघन होने पर TikTok ने हटाए 60 लाख वीडियोस

  • नियमों का उल्लंघन होने पर TikTok ने हटाए 60 लाख वीडियोस
You Are HereGadgets
Friday, July 26, 2019-11:22 AM

गैजेट डैस्क : यूजर्स ने TikTok एप का उपयोग करते समय नियमों का उल्लंघन किया है। यूजर्स द्वारा गलत तरीके से एप का उपयोग करने पर TikTok ने अपने प्लैटफॉर्म से उन 60 लाख वीडियोस को हटा दिया है जो कॉन्टेंट गाइलाइन्स का उल्लंघन कर रही थीं। टिकटॉक के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि टिकटॉक पर गैरकानूनी और अश्लील कॉन्टेंट को रोकने के लिए कम्पनी ने अपनी पूरी व्यवस्था को मजबूत बनाया है। इसी लिए अब नियमों का उल्लंघन करने वाली वीडियोस को हटाया जा रहा है। 

PunjabKesari

वीडियो हटाने के पीछे का कारण

टिकटॉक एप को लेकर भारत में कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। सरकार ने भी हाल ही में नोटिस भेजकर टिकटॉक से दो दर्जन सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें गैरकानूनी तरीके से बच्चों के अश्लील कन्टैंट व राष्ट्र-विरोधी कॉन्टेंट के इस्तेमाल पर सवाल किए गए हैं।

PunjabKesari

कम्पनी का बयान

टिकटॉक इंडिया के सेल्स और पार्टनरशिप डायरेक्टर सचिन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि टिकटॉक के जरिए यूजर्स अपनी टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाते है और इसे सुरक्षित तरीके से दिखाया जाए इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। टिकटॉक किसी भी तरह के ऐसे कन्टैंट को प्रमोट नहीं करती जो कम्यूनिटी की गाइडलाइ्न्स का उल्लंघन करें।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News