मल्टी कनैक्टिविटी फीचर के साथ टोरेटो ने लांच किया नया वायरलैस Thump Sound Bar

  • मल्टी कनैक्टिविटी फीचर के साथ टोरेटो ने लांच किया नया वायरलैस Thump Sound Bar
You Are HereGadgets
Saturday, June 23, 2018-3:24 PM

जालंधरः कैनेडा की इलैक्ट्रिक कंपनी टोरेटो ने अपने नए Thump Sound Bar (टीओआर 319) को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3499 रुपए रखी है। कंपनी का कहना है कि यह एक  पोर्टेबल डिवाइस है। इसको अाप कही भी ले जा सकते है औऱ गाने सुन सकते है। वहीं, इसको बडी अासानी से ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन से कनैक्ट किया जा सकता है।

 

बैटरी बेकअपः

इसके अलावा यह वायरलैस साउंडबार काफी इनोवेटिव है और स्टायलिश के साथ-साथ यह स्लीक भी है। इसमें पावर देने के लिए 2000एमएएच की बैटरी लगी है, जिससे पावर की खपत भी कम होती है।इस वायरलैस साउंडबार को एक बार चार्ज कर तीन घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसमें वाट के दो शक्तिशाली स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

 

फीचर्सः 

इसमें मल्टीकनैक्टिविटी फीचर के लिए थंप साउंडबार ब्ल्यूटुथ 4.3/एयूएक्सध्यूएसबी/टीएफ कार्ड और एयूएक्स-इन तथा एफएम जैसे फीचर दिए गए है। इनका अाप मोबाइल से कनैक्ट कर अासानी से गानेे सुन सकते है। इसके अलावा अपनी मैमोरी कार्ड लगाकर मनपसंद गाने सुन सकते है और चैनल्स पर चल रहे गानों को सुनने का लुफ्त उठा सकते है।  


Latest News