Saturday, June 23, 2018-1:57 PM
जालंधरः वीडियो शेयरिंग वैबसाइट यूट्यूब ने हाल में कुछ नए अपडेट्स की घोषणा की है। वहीं, अब यूट्यूब ने अपने नए 'प्रीमियर्स' को भी लांच किया है जिसके तहत अब यूजर्स अपने पहले से रिकॉर्डेड वीडियो को लाइव मोमेंट की तरह चला सकेंगे। यूट्यूब के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर का कहना है कि क्रिएटर्स के लिए प्रीमियर्स रोल आउट के लिए तैयार है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
यूजर्स इस फीचर में जब कोई क्रिएटर प्रीमियर रिलीज करने का ऑप्शन चुनता है तब हम ऑटोमैटिकली एक पब्लिक लैंडिंग पेज क्रिएट कर देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा से उस कॉन्टेंट को पॉप्युलैरिटी मिले। इसमें क्रिएटर एक दूसरे से रियल टाइम में लाइव चैट भी कर सकेंगे। यूट्यूब का यह फीचर अाने वाले 2 हफ्तों में बीटा यूजर्स के लिए रोलअाउट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा यूट्यूब ने मर्चैंडाइज इंटिग्रेशन' ऑप्शन की भी घोषणा की है, जिससे यूजर्स प्रॉडक्ट्स के विडियो के नीचे से विज्ञापन भी कर सकेंगे। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस नए फीचर को बिजनस बढाने के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल यह फीचर कब रोलअाउट होगा इसके बारें में कोई जानकारी नहीं मिली है।