टोयोटा ने बढ़ाई फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत, जानें नया दाम

  • टोयोटा ने बढ़ाई फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत, जानें नया दाम
You Are HereGadgets
Wednesday, April 7, 2021-11:53 AM

ऑटो डैस्क: टोयोटा ने जनवरी में फॉर्च्यूनर लेजेंडर को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत में वृद्धि कर दी है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को 37.58 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 38.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कीमत में वृद्धि के अलावा इस एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके फीचर्स, इंजन आदि को पहले जैसा ही रखा गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को लाए जाने के बाद ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, कंपनी ने फरवरी में जानकारी दी थी कि इसे एक ही महीने में 5000 बुकिंग प्राप्त हो गई थीं। नए अवतार में लाए जाने के बाद यह अपनी सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना चुकी है।

एसयूवी में मिलती हैं वेंटिलेटेड सीट्स

वेंटिलेटेड सीट्स कारों में मिलने वाली आम सीट्स से काफी अलग होती हैं। इनमें आपको वेंटिलेशन सिस्टम दिया जाता है जिसके एक बार ऑन करने पर आपके बैक एरिया को अच्छी खासी कूलिंग मिलती है। आपको बता दें कि आम एयर कंडीशनर से आपको कूलिंग मिलने में कुछ मिनटों का समय लगता है, लेकिन वेंटिलेटेड सीट्स तेजी से ठंडक महसूस करवा देती हैं। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और लेजेंडर दोनों ही मॉडल्स में आपको ये सीट्स दी गई हैं।

फॉर्च्यूनर के लेजेंडर वेरिएंट में किए गए बदलाव

लेजेंडर वेरिएंट की बात करें तो यह सामने से अधिक अग्रेसिव लगती है, इसमें पतली फ्रंट ग्रिल और ऊंचा फ्रंट बम्पर लगाया गया है। इसमें नए व अलग एलईडी हेडलैंप दिए गई हैं जो इसे प्रीमियम लुक देती है। पावर बैक डोर के लिए किक सेंसर इसमें मिलता है।

8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। नई फॉर्च्यूनर में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

साउंड का बेहतरीन अनुभव देंगे 11 जेबीएल स्पीकर्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में जेबीएल स्पीकर, सबवूफर के साथ दिए गए हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, नार्मल व स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और राडार गाइडेड डायनामिक क्रूज कंट्रोल आदि सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन ऑप्शन्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी की पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी की पॉवर व 245 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरास जी4 व नई एमजी ग्लोस्टर को कड़ी टक्कर देगी।
 


Edited by:Hitesh

Latest News