Monday, July 13, 2020-11:28 AM
गैजेट डैस्क: TRAI ने एयरटेल और वोडाफोन को प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ये दोनों कंपनियां एयरटेल प्लेटिनम और रेडएक्स पोस्डपेड प्लान्स के जरिए यूजर्स को अन्य यूजर्स के मुकाबले हाई-स्पीड डाटा के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।
ट्राई ने पत्र भेजकर मांगा है दोनों कंपनियों से जवाब
ट्राई ने एयरटेल और वोडाफोन को पत्र लिखकर यह भी पूछा है कि यदि कोई ग्राहक ज्यादा पैसे देता है, तो उसे आम यूजर्स के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता क्यों दी जा रही है। इसके अलावा यह भी बताया जाए कि अन्य उपभोक्ताओं को कम सुविधाएं क्यों दी जा रही हैं।
दोनों कंपनियों के प्रवक्ताओं का बयान
ट्राई के आदेश पर एयरटेल के प्रवक्ता का कहना है कि ट्राई ने हमें जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है। वहीं वोडाफोन के प्रवक्ता ने अभी कहा है कि हम अपने सभी यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं।
Edited by:Hitesh