आने वाले समय में बिना सेट टॉप बॉक्स खरीदे ही बदल सकेंगे DTH कम्पनी: रिपोर्ट

  • आने वाले समय में बिना सेट टॉप बॉक्स खरीदे ही बदल सकेंगे DTH कम्पनी: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, April 12, 2020-6:15 PM

गैजेट डैस्क: आने वाले समय में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ऐसा नियम लाया जाएगा जिससे बिना सेट टॉप बॉक्स खरीदे भी आप DTH कम्पनी बदल सकेंगे। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सिफारिश करते हुए कहा है कि ग्राहकों को ऐसे सेट-टॉप बॉक्स दिए जाने चाहिएं, जो एक से ज्यादा DTH ऑपरेटर्स को सपोर्ट करें। ट्राई का यह नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को DTH कम्पनी बदलने के लिए नए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • ट्राई ने कहा है कि इस मुद्दे को ध्यान में रखकर सूचना एव प्रसारण मंत्रालय जल्द DTH नियमों में बदलाव करेगा। वहीं कम्पनियों का मानना है कि नए नियमों के लागू होने के बाद सेट-बॉक्स की कीमत उम्मीद से ज्यादा हो जाएगी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News