Truecaller ने लॉन्च की कोविड हॉस्पिटल डिक्शनरी, अब आसानी से मिलेंगे कोविड अस्पतालों के फोन नंबर

  • Truecaller ने लॉन्च की कोविड हॉस्पिटल डिक्शनरी, अब आसानी से मिलेंगे कोविड अस्पतालों के फोन नंबर
You Are HereNational
Wednesday, April 28, 2021-3:52 PM

गैजेट डैस्क: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए Truecaller ने कोविड हॉस्पिटल डिक्शनरी लॉन्च की है। भारतीय यूजर्स को इस डायरेक्टरी के माध्यम से कोविड अस्पताल के टेलीफोन नंबर और एड्रेस की जानकारी मिलेगी। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अलग ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। यूजर्स सीधे ही ट्रूकॉलर ऐप के मेन्यू में जाकर डायरेक्टरी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

PunjabKesari

इस नई सर्विस को लेकर ट्रूकॉलर का कहना है कि कोविड डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और एड्रेस दिए गए हैं और इन्हें कंपनी ने सरकार के डेटाबेस से ही लिया है। हालांकि, इस डायरेक्टरी में यूजर्स को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिलेगी। ट्रूकॉलर इंडिया के MD रिशित झुनझुनवाला ने इस नई सर्विस को लेकर कहा कि "इसके जरिए आपको आसानी से कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस की जानकारी मिलेगी। हम इस डायरेक्टरी पर काम कर रहे हैं और इसमें जल्द ही अन्य कोविड अस्पतालों के नंबरों को भी जोड़ा जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News