TVS Sport ने बनाया नया हाईएस्ट फ्यूल एफिशिएंसी रिकॉर्ड, एक लीटर पेट्रोल में चला 110.2Km

  • TVS Sport ने बनाया नया हाईएस्ट फ्यूल एफिशिएंसी रिकॉर्ड, एक लीटर पेट्रोल में चला 110.2Km
You Are HereGadgets
Thursday, September 24, 2020-2:00 PM

ऑटो डैस्क: TVS मोटर कंपनी के किफायती मोटरसाइकिल Sport ने एक लीटर पेट्रोल में 110.12 किलोमीटर की ऑन रोड माइलेज देकर एक नया रिकार्ड स्थापित कर दिया है। अब 110 सीसी की इस बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

आपको बता दें कि नई टीवीएस स्पोर्ट 110 बीएस6 में ईटी-एफआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी टीवीएस स्पोर्ट 100 सीसी बीएस4 ने यह रिकॉर्ड साल 2019 में दर्ज किया था और उस समय इसके पुराने मॉडल ने 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। इस उपलब्धि के बारे में कंपनी के कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड, उपाध्यक्ष (मार्केटिंग), अनिरुद्ध हलधर ने खुद जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि "हमें खुशी है कि टीवीएस स्पोर्ट भारत का माइलेज चैंपियन होने के अपने वादे के साथ रिकार्ड तोड़ने में सही साबित हुआ है। 'यूनाइटेड इंडिया' राइड सीरीज के तहत यह रिकार्ड दर्ज हुआ है। इस मोटरसाइकिल ने 54 लैप्स में 1021.90Km का सफर तय किया है और इस दौरान कुल 9.28 लीटर पेट्रोल का उपयोग हुआ है। यह राइड 8 अगस्त 2020 से 13 अगस्त 2020 तक चलाई गई थी।" 

आपको बता दें कि टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 की शुरूआती कीमत 52,500 रुपये और इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 59,675 रुपये, एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari

इंजन

नई टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 में 109.7 सीसी का सिगंल सिलेंडर, एयर कूल्ड, ड्यूरालाइफ इंजन लगाया गया है। इस बाइक में एकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम कंपनी ने ईटी-एफआई रखा है। यह एयर कूल्ड इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.29 बीएचपी की पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है तथा कंपनी का दावा है कि यह बीएस4 मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करता है।
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News