ट्विटर, स्नैपचैट ने अपनाया नया रूप, वर्ण सीमा बढ़ाकर की 280

  • ट्विटर, स्नैपचैट ने अपनाया नया रूप, वर्ण सीमा बढ़ाकर की 280
You Are HereGadgets
Wednesday, November 8, 2017-9:30 PM

जालंधरः सोशल मीडिया क्षेत्र के दो दिग्गज मंचों ट्विटर और स्नैपचैट ने खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने रूप में परिवर्तन किया है ताकि उनका इस्तेमाल करना लोगों के लिए अधिक आसान और आकर्षक । ट्विटर ने अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए वर्ण सीमा को बढ़ाकर 280 वर्ण कर दिया है। पहले उपयोगकर्ता अपने ट्वीट में केवल 140 वर्ण ही लिख सकते थे। ट्विटर के अलावा युवाओं में लोकप्रिय स्नैपचैट ने भी अपने मंच के उपयोग को आसान बनाने के लिए रूप में बदलाव किया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को आर्किषत किया जा सके। दोनों कंपनियों ने विस्तार के तरीके तलाशने के उद्देश्य से मंगलवार को अपने इस कदम की घोषणा की। चालू वित्त की तीसरी तिमाही के अंत में ट्विटर के 33 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता थे, जो कि पिछली तिमाही से सिर्फ एक प्रतिशत अधिक थे। वहीं, स्नैपचैट ने तिमाही में तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ा। इन दोनों का आंकड़ा सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक की तुलना में काफी कम है। 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.07 अरब हो गई है। स्नैपचैट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवान स्पिगल ने कहा, कि हम बहुत सालों से एक चीज सुन रहे थे कि स्नैपचैट को समझना और इस्तेमाल करना मुश्किल है और हमारी टीम इस प्रतिक्रिया पर काम कर रही थी। इसी के परिणामस्वरूप हम इसके उपयोग को आसान बनाने के लिए एप्लीकेशन को नया रूप दे रहे हैं। 


Latest News