भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई वायरलेस ईयरफोन्स, 12 घंटे का देंगे बैटरी बैकअप

  • भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई वायरलेस ईयरफोन्स, 12 घंटे का देंगे बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Friday, July 10, 2020-11:45 AM

गैजेट डैस्क: भारत की गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U&i ने नए वायरलेस एयरप्लेन ईयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें नैक्स्ट जेनरेशन के ईयरफोन्स बताया है जोकि 12 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे ऐसा कंपनी ने दावा किया है। इसके केस में 300mAh की बैटरी दी गई है और प्रत्येक ईयरबड्स में 25mAh की बैटरी लगी है।  

डिवाइस से 15 मीटर की दूरी पर भी काम करेंगे ये ईयरफोन्स

ये वायरलेस ईयरफोन्स ब्लूटूथ 5.0 पर काम करते हैं और इन्हें डिवाइस से 10 नहीं बल्कि 15 मीटर की दूरी से भी उपयोग किया जा सकता है।

कीमत व उपलब्धता

एयरप्लेन वायरलेस ईयरफोन्स सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से 2,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। आपको बता दें कि यू एंड आई कंपनी ने भारत में एक साथ कई प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इनमें पिकअप साउण्डबार से लेकर स्लीपी हेडफोन, लॉकर एण्ड स्ट्रॉन्ग स्पीकर और लैम्प एण्ड क्रोक USB केबल आदि शामिल है। इनके प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 299 रुपये  से की गई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News