भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई वायरलेस नेकबैंड, 23 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप

  • भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई वायरलेस नेकबैंड, 23 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Sunday, July 26, 2020-7:04 PM

गैजेट डैस्क: भारत की गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U&i ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड "रॉयल्टी" को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि U&i UiNB-4023 रॉयल्टी वायरलेस नेकबैंड 260mAh की बैटरी के साथ आता है जोकि 23 घंटों का प्लेटाइम देगा। बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगेगा। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन व Google और सिरी असिस्टेंट की सपोर्ट मौजूद है। यह नेकबैंड मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस है। इसमें पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ रिच बास HD स्टीरियो साउंड वाला फीचर भी दिया गया है। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।

U&I रॉयल्टी वायरलेस नेकबैंड के फीचर्स

  • ब्लूटूथ: 5.0

  • प्लेटाइम: 23  घंटे

  • बैटरी क्षमता: 260mAh

  • चार्जिंग समय: 3 घंटे 

  • स्टैंडबाई टाइम: करीब 600 घंटे

  • कवरेज दूरी: 10 मीटर

आपको बता दें कि इससे पहले भी U&i अपने वायरलेस एयरप्लेन ईयरफोन्स लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इन्हें नैक्स्ट जेनरेशन के ईयरफोन्स बताया था जोकि 12 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे ऐसा कंपनी ने दावा किया था।

PunjabKesari

इसके केस में 300mAh की बैटरी दी गई है और प्रत्येक ईयरबड्स में 25mAh की बैटरी लगी है। ये वायरलेस ईयरफोन्स ब्लूटूथ 5.0 पर काम करते हैं और इन्हें डिवाइस से 10 नहीं बल्कि 15 मीटर की दूरी से भी उपयोग किया जा सकता है। एयरप्लेन वायरलेस ईयरफोन्स सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से 2,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।


Edited by:Hitesh