भारत में 300cc से 700cc इंजन वाली बाइक्स बनाएगी UM Motorcycles

  • भारत में 300cc से 700cc इंजन वाली बाइक्स बनाएगी UM Motorcycles
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-2:25 PM

जालंधर- भारतीय ऑटो मार्केट में अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी यूएम इंटरनेशनल 300cc से 700cc तक इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल को डेवलप करने जा रही है। कंपनी अपने महाराष्ट्र और तमिलनाडू में R&D सेंटर को तैयार कर रही है। कंपनी इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है।

 

कंपनी अब 400cc वी-ट्विन इंजन के साथ नई एडवेंचर ओरिएंटेड मोटरसाइकिल को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी हेदराबाद में अपना नया प्लांट शुरू करने जा रही है। इस नए प्लांट में सालाना 1 लाख यूनिट्स को बनाया जाएगा।

 

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी रेनेगेड कमांडो क्लासिक और रेनेगेड कमांडो मोजेव को भारत में लांच किया है। कंपनी ने रेनेगेड कमांडो क्लासिक की कीमत 1.89 लाख रुपए और रेनेगेड कमांडो मोजेव की कीमत 1.80 लाख रुपए रखी है। दोनों ही बाइक्स में 279.5cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,500rpm पर 25.15PS की पावर और 7,000rpm पर 23Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

दोनों का वजन 179 किलो है। इनमें सर्विस अलर्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर के साथ यूएसबी चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। 


Latest News