अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स

  • अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Sunday, April 4, 2021-4:50 PM

गैजेट डेस्क: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। अगले सप्ताह भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं जिनमें सैमसंग और ओप्पो के फोन्स भी मौजूद होंगे।

सैमसंग स्मार्टफोन्स

सबसे पहले सैमसंग 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने दो नए स्मार्टफोन्स (F02S और गैलेक्सी F12) लॉन्च करेगी। इनकी बिक्री सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इनमें से सैमसंग गैलेक्सी F02S में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं गैलेक्सी F12 में 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 6000 एमएएच की बैटरी, एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

ओप्पो स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अगले हफ्ते भारत में 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने लेटेस्ट Oppo F19 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी और इसे 33 वॉट फ्लैश चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। इसे सबसे पहले कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करेगी।

नोकिया स्मार्टफोन्स

HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया अगले सप्ताह 8 अप्रैल को ग्लोबल इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के दौरान कंपनी Nokia X Series और Nokia G Series के तहत कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसमें Nokia G10 और Nokia G20 के अलावा Nokia X10 और Nokia X20 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News