Aprilia SR 150 स्कूटर का अपडेटेड वर्जन भारत में लांच, जानें इसमें क्या है खास

  • Aprilia SR 150 स्कूटर का अपडेटेड वर्जन भारत में लांच, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Wednesday, September 19, 2018-10:23 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो इंडिया ने अप्रीलिया एसआर 150 स्कूटर को अपडेट कर लांच कर दिया है। इस स्कूटर को नए पेंट आॅप्शंस और  फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें अजस्टबल शॉक अब्जॉर्बर्स, नई विंडशील्ड और सेमी डिजिटल कंसोल आॅफर किया जा रहा है। 2019 Aprilia SR 150 Race में अब ब्राइट कलर्स देखने को मिलेंगे जोकि इटली के झंडे से इंस्पायर्ड हैं। इसको अब लाल, सफेद और हरे रंग में देखा जा सकता है। वहीं अलॉय वील्ज दोनों ही मॉडल्स में ब्लैक कलर के होंगे। 

PunjabKesari
कीमत

अप्रीलिया एसआर 150 स्कूटर के अपडेट वर्जन की नई दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 70,031 रुपए रखी गई है। वहीं SR 150 Carbon वर्जन की कीमत 73,500 रुपए और SR150 Race वर्जन की कीमत 80,211रुपए है। बता दें कि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्कूर है। 

PunjabKesari
इंजन 

स्कूटर में 2018 एडिशन वाला ही इंजन बरकरार है। इसमें 154.8 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 10.4 bhp की पावर और 11.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 
PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News