Monday, March 30, 2020-2:40 PM
गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में घर से काम करने वाले लोगों को इंटरनेट की समस्या होने लगी है। एक सर्वे के मुताबिक लॉकडॉउन के पहले सप्ताह में भारतीयों ने सोशल मीडिया पर हर दिन 280 मिनट ज्यादा खर्च किए हैं जोकि पिछले हफ्ते की तुलना में 87% ज्यादा है। सोशल मीडिया के साथ ही वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स और टीवी देखने वाले यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
- आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स रोज 150 मिनट बिताते थे। वहीं लॉकडाउन के बाद 75 प्रतिशत यूजर्स ने जब फेसबुक, व्हाट्सएप औप ट्विटर पर ज्यादा टाइम खर्च करना शुरू किया तो यह डेली 150 मिनट से बढ़कर 280 मिनट हो गया।
Edited by:Hitesh