कोरोना वायरस के चलते मदद के लिए आगे आई Oppo, दान में दिए 1 करोड़ रुपये

  • कोरोना वायरस के चलते मदद के लिए आगे आई Oppo, दान में दिए 1 करोड़ रुपये
You Are HereGadgets
Monday, March 30, 2020-3:02 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोश और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के संकट कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है। कम्पनी ने इस पर कहा है कि हमारा यह छोटा सा कदम इस महामारी से लड़ने वालों और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं में बहुत काम का साबित होगा।

ओप्पो ने शुरू की एक और सेवा

ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए ऑनलाइन रिपेयरिंग सेवा की भी शुरुआत कर दी है। इस सेवा के जरिए साधारण ट्रबलशूटिंग और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। कम्पनी का कहना है कि इस सेवा से लोगों को काफी फायदा होगा। 

  • आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो, वीवो और रियलमी ने ग्रेटर नोएडा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर दिए थे। कम्पनियों ने अपने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। 

Edited by:Hitesh