सावधान! जालसाजों ने तैयार कर दी PMCares नाम की नकली आईडी, सरकार ने खुद किया अलर्ट

  • सावधान! जालसाजों ने तैयार कर दी PMCares नाम की नकली आईडी, सरकार ने खुद किया अलर्ट
You Are HereGadgets
Monday, March 30, 2020-6:46 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व संक्रमितों की ज्यादा से ज्यादा सहायता हो सके इसके लिए 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया गया है। इसमें सभी क्षेत्रों के लोग फंड दान कर सकते हैं। पीएम मोदी की इस अपील के बाद कई लोगों ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये दान में दिए हैं, लेकिन जालसाजों ने पीएम केयर्स नाम से एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई हुई है, जिसके बारे में इस खबर के जरिए आज हम आपको बताएंगे।

  • प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने पीएम केयर्स की फर्जी आईडी के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। दरअसल पीएम केयर्स की असली यूपीआई आईडी pmcares@sbi है, लेकिन नकली यूपीआई आईडी Pmcare@upi के नाम से जालसाजों ने तैयार कर ली है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप प्रधानमंत्री की तरफ से बनाए गए फंड में ही पैसे डालें, ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप पैसे देशहित में दे रहे हों और पैसा किसी और के खाते में पहुंच रहा हो।

 


Edited by:Hitesh