Monday, March 30, 2020-6:18 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हुआवेई ने 8 अप्रैल को चीन में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है जिसमें कम्पनी अपने पी40 स्मार्टफोन के साथ हुआवेई विजन स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करेगी। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें बिल्ट-इन पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। अभी तक सिर्फ इतनी जानकारी ही इस अपकमिंग टीवी को लेकर सामने आई है।
- कम्पनी ने पिछले साल 75 इंच और 65 इंच वाले पहले विजन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे। क्वांटम डॉट एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले 75 इंच टीवी की कीमत 12,999 चीनी युआन थी और यह 4K रेजॉलूशन के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि नए टीवी भी काफी आधुनिक फीचर्स के साथ ही कम्पनी बाजार में उतारेगी।
Edited by:Hitesh