कोरोना वायरस के चलते Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं लगा सकेंगे स्टेटस में 30 सेकेंड की वीडियो

  • कोरोना वायरस के चलते Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं लगा सकेंगे स्टेटस में 30 सेकेंड की वीडियो
You Are HereGadgets
Monday, March 30, 2020-6:48 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में घर से काम करने वाले लोगों को इंटरनेट की समस्या होने लगी है। इसी बीच इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप ने लॉकडाउन के दौरान पड़ रहे लोड को कम करने के लिए स्टेटस वीडियो लिमिट को कम किया है। अब यूजर्स स्टेटस में केवल 15 सेकेंड की वीडियो ही अपलोड कर सकेंगे। इससे पहले यूजर्स 30 सेकेंड की वीडियो अपलोड कर सकते थे। 

  • व्हाट्सएप का कहना है कि हमारे इस फैसले से डाटा नेटवर्क पर कोई दबाव नहीं पड़ेगा। साथ ही यूजर्स को स्लो-डाटा स्पीड जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से व्हाट्सएप यूसेज में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इन दिनों वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स का उपयोग भी तेजी से बढ़ा है।

Edited by:Hitesh