अब बैलून के जरिए लोगों के पास पहुंचेगा इंटरनेट, 5Mbps की मिलेगी डाटा स्पीड

  • अब बैलून के जरिए लोगों के पास पहुंचेगा इंटरनेट, 5Mbps की मिलेगी डाटा स्पीड
You Are HereGadgets
Sunday, June 10, 2018-2:07 PM

जालंधरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एरोस्टेट तकनीक बैलून को लांच किया है। इस एरोस्टेट बैलून के प्रयोग से अब इंटरनेट को दूसरे क्षेत्रों में दिया जाएगा जहां लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। आपको बता दें कि इस सुविधा का फायदा कोई भी इस रेंज में उठा पाएगा और अपने फोन या दूसरे डिवाइस को वाईफाई से बिना किसी पासवर्ड के कनेक्ट कर पाएगा। 

 

 

क्या है बैलून तकनीक?

हाइड्रोजन की मदद से एरोस्टेट को लिफ्ट किया जाएगा तो वहीं इसपर कैमरा भी लगा होगा जिसके साथ एक एंटीना और वाई फाई मॉडम जुड़ा होगा ताकि कॉल और नेट की सुविधा दी जा सके। 6 मीटर लंबे एरोस्टेट 14 दिनों तक हवा में रह सकता है। 

 

PunjabKesari

 

प्रोजेक्ट और आईटीडीए के डायरेक्टर अमित सिंहा ने कहा कि इस टेकनॉल्जी को आईआईटी मुंबई के जरिए बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस तकनीक को लगाने के लिए 50 लाख रुपए का खर्चा आया है जो तकरीबन 7.5 किलोमीटर के रेंज तक इंटरनेट की सेवा दे सकता है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 16,870 गांव ऐसे हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है।


Latest News