125cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया वैस्पा, एक्टिवा 125 को देगा कड़ी टक्कर

  • 125cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया वैस्पा, एक्टिवा 125 को देगा कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Thursday, July 26, 2018-10:15 AM

जालंधर : इतालवी वाहन निर्माता कम्पनी Piaggio ने अपने लेटैस्ट स्कूटर Vespa Notte को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे बिलकुल नए ब्लैक थीम पर आधारित तैयार किया गया है। वैस्पा ने बताया है कि भारत में इस स्कूटर को 2000 रुपए की एडवांस पेमेंट में बुक किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 70,285 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 

PunjabKesari

 

स्कूटर में किए गए अहम बदलाव

वैस्पा के इस नए मॉडल में मॉडर्न डिजिटल एनालॉग कन्सोल, बड़े ट्यूबलेस टायर्स व नई एक्सैसरीज देखने को मिली हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में 200 mm की वैंटिलेटिड डिस्क ब्रेक लगी है वहीं रियर में 150mm की ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। 

 

आरामदायक सफर के लिए इस स्कूटर में सिंगल साइड फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाईड्रालिक शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। इसके फ्रट में स्टाइलिश हैडलैम्प लगी है जिसके बॉर्डर्स पर क्रोम फिनिश दी गई है। 

PunjabKesari

 

125cc इंजन

Vespa Notte में 3 वैल्व 125cc का एयरकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.5bhp की पावर व 9.9Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को CVT गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesari

 

100km/h की टॉप स्पीड

नए स्कूटर का वजन 114 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 100km/h की बताई गई है। 7 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया गया है। भारतीय बाजार में यह स्कूटर सुजुकी एक्सैस 125 व होंडा एक्टिवा 125 को कड़ी टक्कर देगा।


Edited by:Hitesh

Latest News