पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V15, 23,990 रुपए होगी कीमत

  • पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V15, 23,990 रुपए होगी कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, March 24, 2019-1:19 PM

गैजेट डेस्कः Vivo अक्सर भारत में अपने नए-नए स्मार्टफोन्स पेश करता रहता है। पिछले महीने Vivo ने भारत में  Vivo V15 Pro को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Vivo V15 को पेश कर दिया है जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं इसके बैक में ट्रिपल कैमरा, बड़ी बैटरी, डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो P70 चिपसेट दिया हुआ है। यह डिवाइस तीन कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें रॉयल ब्लू, फ्रोजन ब्लैक और ग्लैमर रेड कलर शामिल हैं।
 

कीमत
आप इस स्मार्टफोन को Vivo India e-store, Amazon India, Flipkart, PayTm Mall और दूसरे ऑफलाइन चैनल से 1 अप्रैल से खरीद सकते हैं। Vivo V15  को आप 23,990 रुपए में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन के साथ 10,000 रुपए का एक्सचेंज बायबैक ऑफर चल रहा है। इसके अलावा SBI credit और debit cards से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है। वीवो ने इसके अलावा अपने इस फोन के लिए रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत 10,000 रुपए का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 3.3TB,  Jio 4G डाटा भी मिल रहा है। इस पर 2,000 रुपए की एक्सचेंज वैल्यू भी मिल रही है।

फोन के खास फीचर्स 

  • कैमरा सेंट्रिक इस स्मार्टफोन में 6.53-inch स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है।
  • फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया हुआ है।
  • Vivo V15 में MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है।
  • फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन के बैक में 12MP+8MP+5MP का कैमरा सेंसर है और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। स्मार्टफोन में HDR, face beauty, timelapse, panorama, bokeh mode, AI body shaping और palm capture जैसे फीचर्स हैं।
  • स्मार्टफोन Funtouch OS 9 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB के साथ OTG support और 3.5mm हेडफोन जैक का फीचर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। 
  • स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

 


Edited by:Isha

Latest News