24 MP फ्रंट कैमरे और फुलविजन डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुआ Vivo V7+

  • 24 MP फ्रंट कैमरे और फुलविजन डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुआ Vivo V7+
You Are HereGadgets
Thursday, September 7, 2017-3:01 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपना स्मार्टफोन Vivo V7+ के नाम से पेश किया है। कंपनी ने इसे फुलविजन डिसप्ले के साथ लांच किया है। कीमत की बात करें तो  V7+ को 21,990 रुपए में पेश किया गया है और यह फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। 

Image result for Vivo V7+

Vivo V7+ के स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.99 इंच का एचडी (720x1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,225 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

 

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें डुअल सिम कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो और यूएसबी ओटीजी दिया गया है। सॉप्टवेयर की बात करें V7+ एंड्राइड 7.1 नौगट बेस्ड फनटच OS 3.2 पर कार्य करता है।


Latest News