भारत में जल्द दस्तक दे सकता है वीवो का अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन

  • भारत में जल्द दस्तक दे सकता है वीवो का अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 4, 2018-12:03 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस साल मार्च महीने में अपने  Vivo X21 स्मार्टफोन को चीन में लांच किया था। कंपनी ने ये स्मार्टफोन अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होने वाला है। वीवो मई माह के अंत में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मई के ​आखिरी सप्ताह में देश में लांच कर दिया जाएगा और जून महीने से यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, कीमत की बात करें तो मिली सूचना के अनुसार इस फोन की कीमत 32,000 रुपए के आस पास हो सकती है।

 

क्या है अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसरः

दरअसल, फोन के स्क्रीन के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होता है जो बाहर से दिखाई नहीं देता और स्क्रीन पर ​फिंगर टच करते ही यह अनलॉक हो जाता है। 

 

Vivo X21 स्मार्टफोन के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6.28 इंच की डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1080 x 2280 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB,128GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  12MP,5MP
फ्रंट कैमरा  12MP
बैटरी  3,200mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 

 


Latest News