6GB रैम के साथ लांच हुआ Vivo X21 स्मार्टफोन

  • 6GB रैम के साथ लांच हुआ Vivo X21 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, March 20, 2018-2:18 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया Vivo X21 स्मार्टफोन लांच कर दिया है।इस नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर दिया गया है। Vivo X21 की कीमत सीएनवाई 2,898 (तकरीबन 29,000 रुपए) है। यह 64 जीबी वाला वेरिएंट है। वहीं, 128 जीबी वाले रेग्युलर वेरिएंट के लिए यूज़र को चुकाने होंगे सीएनवाई 3,198 (तकरीबन 33,000 रुपए)। फोन रूबी रेड, व्हाइट और ब्लैक रंग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

 

वहीं दूसरी तरफ अंडर डिस्प्ले से लैस 128 जीबी वाला वेरिएंट सीएनवाई 3,598 (तकरीबन 37,100 रुपए) में मिलेगा। यह ब्लैक व रूबी रेड विकल्प में खरीदा जा सकेगा। चीन में इसकी सेल 28 मार्च से शुरू हो जाएगी।

 

स्पेसिफिकेशन

कंपनी के नए Vivo X21 स्मार्टफोन में डिस्पले 6.28 इंच, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660, रैम  6 जीबी, स्टोरोज 64 जीबी व 128, बैटरी 3200 एमएएच और अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 है।

 

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में मौज़ूद हैं 12 व 5 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरे। दोनों के लिए अपर्चर एफ/1.8 व एफ/2.4 (एलईडी फ्लैश के साथ) क्रमश: है। फ्रंट में आईफोन एक्स जैसा नॉच मौज़ूद है। साथ में दिया गया है 12 मेगापिक्सल का कैमरा, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर का फीचर है। 


 


Latest News