Saturday, December 19, 2020-4:35 PM
गैजेट डैस्क: वीवो भारतीय बाजार में जल्द अपने पावरफुल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। Vivo X60 Series के तहत कंपनी दो नए फोन्स Vivo X60 और Vivo X60 Pro लॉन्च करेगी। इन्हें लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन्स के कलर वेरियंट्स और रैम व स्टोरेज का पता चला है। अभी हैंडसेट्स की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है।
वीवो ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इस नई वीवो एक्स60 सीरीज़ में OriginOS दिया जाएगा। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले वीवो एक्स60 स्मार्टफोन को फ्लैट डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा।
यह फोन 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हो सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स ग्रे, शिमर और एक ब्लूइश-पिंक ग्रेडियंट में लाया जा सकता है, वहीं बात की जाए वीवो X60 प्रो की तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले लगी होगी जबकि ऊपर व नीचे की तरफ स्लिम बेज़ल दिए गए होंगे। इसे 12GB रैम के साथ 256GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। इस हैंडसेट के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सैटअप मिल सकता है।
Edited by:Hitesh