Vi ने लॉन्च किया डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान, घर पर ही होगी नई SIM की डिलीवरी

  • Vi ने लॉन्च किया डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान, घर पर ही होगी नई SIM की डिलीवरी
You Are HereGadgets
Sunday, December 20, 2020-11:11 AM

गैजेट डैस्क: वोडाफोन आईडिया ने नया 399 रुपये का डिजिटल एक्सक्लूसिव प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। इस सेवा को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो ऑनलाइन सिम ऑर्डर करने के बाद इसकी घर पर ही डिलीवरी चाहते हैं। खास बात यह है कि नई सिम वाला यह प्लान अन्य कंपनियों के प्लान्स के मुकाबले काफी सस्ता है।

इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैधता मिलेगी और इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें रोज 100 SMS भी मिलते हैं। कंपनी ने बताया है कि महज तीन दिनों में इस प्लान को लेकर तीन लाख लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। नए ऑफर के अलावा कंपनी ने 297 रुपये का नया प्लान भी पेश किया है जिसमें 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में रोज 100 मैसेज और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।


Edited by:Hitesh

Latest News