Vivo ने भारत में लॉन्च किया अपना अल्ट्रा स्लिम Y73 स्मार्टफोन

  • Vivo ने भारत में लॉन्च किया अपना अल्ट्रा स्लिम Y73 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 10, 2021-3:05 PM

गैजेट डेस्क: वीवो ने अपने अल्ट्रा स्लिम Y73 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 20,990 रुपए है। खास बात यह है कि यह फोन 1TB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक में सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध किया जाएगा।

ऑफर्स की बात करें तो वीवो Y73 फोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर ग्राहक को 1000 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी फोन को खरीदने का विकल्प दिया जाएगा।

Vivo Y73 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी पल्स,  ( 2400x 1080  पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी95

रैम

 8 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 2MP (बोकेह कैमरा) + 2MP (सुपर मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

कैमरे के खास फीचर्स सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो मोड, डुअल व्यू वीडियो फीचर

 बैटरी

4000mAh (33 वॉट फ्लैश चार्ज की सपोर्ट )

कनेक्टिविटी

 WiFi, ब्लूटुथ v 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News