6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ Vivo Y81i स्मार्टफोन लांच, कीमत 9 हजार से कम

  • 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ Vivo Y81i स्मार्टफोन लांच, कीमत 9 हजार से कम
You Are HereGadgets
Saturday, December 8, 2018-2:22 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y81i स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 6.2-इंच की HD+ नॉच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें शाओमी Redmi 6A की तरह ही MediaTek’s Helio A22 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है। इस नए स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपए है और यह स्मार्टफोन पहले से ही मलेशिया में उपलब्ध है।  बता दें कि इसकी लांचिंग की जानकारी 91mobiles द्वारा सामने आई है।

PunjabKesari
स्पेसिपिकेशंस

Vivo Y81i स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित है। वीवो ने अपने इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है तथा ​फोन अनलॉकिंग के लिए वाई81आई सिर्फ ​फेस अनलॉक तकनीक ही सपोर्ट करता है। वहीं स्मार्टफोन में पावर बैकअफ के लिए 3,260mAh की बैटरी दी गई है। 

PunjabKesari
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में 13-मेगापिक्सल का सिंगल लेंस और वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।


Edited by:Jeevan

Latest News