8000 रुपए से भी कम कीमत में Vivo लाया नया Y91i स्मार्टफोन

  • 8000 रुपए से भी कम कीमत में Vivo लाया नया Y91i स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, March 11, 2019-4:42 PM

गैजेट डैस्क : चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपने कम कीमत स्मार्टफोन Vivo Y91i को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के 16GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए से शुरू होती है। वहीं ग्राहक 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 8,490 रुपए में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को फ्यूज़न ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक शुरूआत में यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑफलाइन मार्केट के द्वारा ही खरीदा जा सकेगा। 

PunjabKesari

Vivo Y91i स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.2 इंच की एचडी+
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22
रैम 2 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल
सैल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल
बैटरी 4,030 एमएएच 
वजन 163.5 ग्राम
खास फीचर फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पाम कैपचर और वॉयस कंट्रोल कैमरा एप्प

Edited by:Hitesh

Latest News