Vodafone idea का बदल गया लोगो, अब Vi नाम से जानी जाएगी यह कंपनी

  • Vodafone idea का बदल गया लोगो, अब Vi नाम से जानी जाएगी यह कंपनी
You Are HereGadgets
Monday, September 7, 2020-8:14 AM

गैजेट डैस्क: वोडाफोन आइडिया ने विलय के करीब दो साल बाद अपने नए नाम का ऐलान कर दिया है। Vodafone Idea को अब vi के नाम से जाना जाएगा जिसकी फुल फार्म वोडाफोन इंडिया लिमिटेड है। कंपनी के नए नाम की घोषणा को लेकर सीईओ रविन्द्र ताक्कर का कहना है कि यह एक नई शुरुआत का समय है। दो ब्रांडों का एकीकरण दुनिया में सबसे बड़े दूरसंचार एकीकरण की परिणति है। फिलहाल कंपनी ने नए नाम की घोषणा के अलावा अपने टैरिफ प्लान्स में किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं दी है, लेकिन शायद इनकी कीमतें बढ़ने वाली है ऐसा इशारा जरूर मिला है।

आपको बता दें कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।

 


Edited by:Hitesh

Latest News