Vodafone लाया तीन नए प्लान, 1.5 जीबी डेली डाटा के साथ मिलेगें ये फायदे

  • Vodafone लाया तीन नए प्लान, 1.5 जीबी डेली डाटा के साथ मिलेगें ये फायदे
You Are HereGadgets
Wednesday, August 22, 2018-10:04 AM

गैजेट डेस्क - रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में अाने के बाद लगभग सभी कंपनियां यूजर्स को अपनी और अाकर्षित और जियो को टक्कर देने के लिए नए - नए प्लान्स पेश कर रही है। इसी बीच वोडाफोन ने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 1.5 जीबी डेली डाटा के अलावा और भी कई फायदे मिलेगें। अाइए जानते हैं इसके बारें में..

PunjabKesariप्लान्स डिटेल्स

वोडाफोन के 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए के प्लान्स की वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 90 दिन की है। डाटा के अलावा यूजर्स को इन प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 250 मिनट प्रति दिन और 1000 मिनट एक हफ्ते के लिए मिलेंगे। इसके अलावा 100 मैसेज प्रति दिन मिलेंगे।

PunjabKesari वहीं बताया जा रहा है कि इन प्लान्स के साथ यूजर्स को वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जिसमें यूजर्स 300 लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। 


Edited by:Jeevan