Tuesday, March 6, 2018-12:02 PM
जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 299 रुपए है और ये प्लान केवल 2जी ग्राहकों के लिए है। कंपनी का ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ है। यूजर्स इस प्लान में हर रोज 1 जीबी डाटा का लुफ्त उठा सकते हैंं। डाटा के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे।
हालांकि इस प्लान में रोज कॉलिंग की सीमा 250 मिनट और सप्ताह में 1000 मिनट है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान का फायदा केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यूजर्स ही उठा सकते है। याद दिला दें कि इससे पहले वोडाफोन ने 28 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 158 रुपए है और इस प्लान में रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।