Wednesday, March 7, 2018-11:42 AM
जालंधरः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एम.टी.एन.एल. (MTNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया धमाकेदार टैरिफ प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 197 रुपए है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। बता दें कि कंपनी ने ये प्लान सिर्फ मुंबई और दिल्ली यूजर्स के लिए पेश किया है।
एमटीएनएल का 197 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 2 जीबी डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं। लेकिन यूजर्स को यह प्लान सिर्फ 2जी और 3जी स्पीड में मिलेगा। डाटा के अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। हालांकि इस प्लान में यूजर्स सिर्फ अपने नेटवर्क पर ही फ्री कॉलिंग कर सकते हैं, सभी नेटवर्क पर नहीं।