जनवरी से Vodafone शुरु करेगी अपनी 4जी वीओएलटीई सर्विस

  • जनवरी से Vodafone शुरु करेगी अपनी 4जी वीओएलटीई सर्विस
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-9:42 AM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए 4जी वीओएलटीई सर्विस की शुरुअात करने जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर्स अगले साल जनवरी महीने से उसके सुपरनेट 4जी यूजर्स वॉयस ओवर एलटीई सेवा का मज़ा ले पाएंगे और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी। वहीं कंपनी पहले फेज़ में इस सर्विस की शुरुआत मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता से करगी।

 

नई सेवा की घोषणा करते हुए वोडाफोन इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सूनील सूद ने कहा, "नई तकनीक और डिजिटल सेवाओं को लाकर वोडाफोन खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रही है। वॉयस ओवर एलटीई आ जाने के बाद यूज़र एचडी क्वालिटी में वॉयस कॉल का मज़ा ले पाएंगे।"

 

बता दें कि वोडाफोन, वीओएलटीई सर्विस उपलब्ध कराने वाली भारत की तीसरी कंपनी होगी। वहीं रिलायंस जियो और एयरटेल के यूजर्स पहले से ही एचडी वॉयस कॉल का लुत्फ उठा रहे हैं।


Latest News