फॉक्सवैगन ने भारत में लॉन्च की नई पोलो व वेंटो

  • फॉक्सवैगन ने भारत में लॉन्च की नई पोलो व वेंटो
You Are HereGadgets
Thursday, March 5, 2020-1:52 PM

ऑटो डैस्क: फॉक्सवैगन ने BS-6 इंजन के साथ आखिरकार नई पोलो व वेंटो को भारतीय बाजार में उतार दिया है। फॉक्सवैगन पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है वहीं वेंटो की कीमत 8.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दोनों ही मॉडलों को इस बार नए 1.0 लीटर इंजन के साथ उतारा गया है।

Product Price (ex-showroom)    Trim
Volkswagen Polo 1.0L MPI 6 MT  INR 5.82 – 7.80 Lakh   TL, CL & HL+
Volkswagen Polo 1.0L TSI 6 MT & 6 AT INR 8.02 – 9.59 Lakh HL+ & GT
Volkswagen Vento 1.0L TSI 6 MT  INR 8.86 – 11.99 Lakh TL, CL, HL & HL+
Volkswagen Vento 1.0L TSI 6 AT INR 12.09 – 13.29 Lakh HL & HL+

PunjabKesari

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो को (BS-6) 1.0 लीटर एमपीआई व टीएसआई इंजन के विकल्प के साथ लाया गया है। यानी इन कारों के 1.2 लीटर व 1.6 लीटर इंजन को बंद कर दिया गया है। लॉन्च के अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि फॉक्सवैगन इंडिया यह घोषणा करती है कि सारे उत्पाद 100 प्रतिशत बीएस6 मानक में परिवर्तित किये जा चुके है। कम्पनी ने बताया है कि पुराने इंजन के मुकाबले यह नया बीएस6 अनुसरित 1.0 लीटर इंजन हल्का है। इस इंजन का टीएसआई वर्जन 108 बीएचपी की पावर व 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पनन करता है।

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News