कोरोना वायरस के चलते दुबई में शुरू होगा ड्राइव-इन सिनेमा, कार में बैठे देख सकेंगे फिल्म

  • कोरोना वायरस के चलते दुबई में शुरू होगा ड्राइव-इन सिनेमा, कार में बैठे देख सकेंगे फिल्म
You Are HereGadgets
Wednesday, May 20, 2020-1:31 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के चलते सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मॉल और सिनेमा घर बंद पड़े हुए हैं। सिनेमाघरों के बंद होने से निराश दुबई के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दुबई में जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक की छत पर ड्राइव-इन सिनेमा बनाया जाएगा। यहां पर लोग अपनी कार में बैठ कर फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान यहां पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जाएगा।
PunjabKesari

एक कार में सिर्फ दो दर्शकों को ही मिलेगी अनुमति

इस खबर को लेकर VOX सिनेमा ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए फिल्म देखने के लिए एक कार में सिर्फ दो दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी। इस ओपन-एयर वेन्यू को सिर्फ रविवार को ही खोला जाएगा और एक समय में सिर्फ 75 कारों को ही अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।

PunjabKesari

पॉपकॉर्न, स्नैक्स और ड्रिंक्स की मिलेगी सुविधा

फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न, स्नैक्स और ड्रिंक्स की सुविधा मिलेगी और सब कुछ मिला कर कुल 180 दिरहम यानी (1,032 रुपये) चुकाने होंगे।


PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News