गेमिंग के शौकीनों के लिए Western Digital ने लांच की हाई स्पीड SSD

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए Western Digital ने लांच की हाई स्पीड SSD
You Are HereGadgets
Monday, June 24, 2019-12:26 PM

गैजेट डैस्क : आज के इस हाई टैक दौर में गेमिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न डिजिटल ने अपनी सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSD) की नई रेंज को भारत में लांच कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि भारतीय बाजार में 250GB से लेकर 2TB तक की क्षमता वाली सॉलिड स्टेट ड्राइव्स को उपलब्ध किया जाएगा। 

नई तकनीक पर आधारित हैं WD सॉलिड स्टेट ड्राइव्स 

आपको बता दें कि इन्हें कम्पनी ने 3d नैंड टैक्नोलॉजी पर तैयार किया है और इनमें हीटसिंक तकनीक को भी शामिल किया गया है जो तापमान को मेंटेन रखने में मदद करती है। 

PunjabKesari

वीडियो एडिटर्स और गेमर्स को होगा फायदा

कम्पनी का दावा है कि इसकी मदद से वीडियो एडिटर्स और गेमर्स अपनी फाइलें फटा-फट ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ड्राइव 3470mb प्रति सेकंड रीड स्पीड पर काम करती हैं जोकि हार्ड ड्राइव से कहीं बेहतर है। 

PunjabKesari

कीमत

इनकी कीमत 13 हजार रुपए से शुरू होकर 50 हजार रुपए के बीच रखी गई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News