डिलीवरी सर्विस ने US ले जाने से रोका हुवावेई का स्मार्टफोन, वापस करते हुए बताई वजह

  • डिलीवरी सर्विस ने US ले जाने से रोका हुवावेई का स्मार्टफोन, वापस करते हुए बताई वजह
You Are HereGadgets
Monday, June 24, 2019-11:57 AM

गैजेट डैस्क : अमरीका द्वारा चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हुवावेई को ट्रेड बैन की लिस्ट में डाल दिया गया है, जिसके बाद हुवावेई के बिजनेस पर काफी बुरा असर पड़ा है। हुवावेई को लेकर एक नया मामला सामने आया है जिसमें डिलिवरी सर्विस FedEx द्वारा हुवावेई के डिवाइस को अमरीका ले जाने से इनकार किया गया है। 

  • रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी कम्पयूटर मैगेजिन पब्लिशर PC Magazine ने एक Huawei P30 स्मार्टफोन अपने यूके ऑफिस से यूएस ऑफिस भेजा था। कुछ ही दिनों के बाद डिलीवरी सर्विस की ओर से पैकेज उन्हें वापस भेज दिया गया। वजह बताते हुए कहा गया कि 'यूएस सरकार, हुवावे और चीनी सरकार के बीच चल रही दिक्कतों के चलते पार्सल वापस किया गया है।'

 

आपको बता दें कि ट्रेड बैन के बाद अमरीका की कोई कम्पनी हुवावे के साथ किसी भी तरह का बिजनस नहीं कर सकती, लेकिन डिलीवरी से इनकार की बात करें तो ऐसा करने की कोई ठोस वजह नहीं थी। ऐसा हुआ तो यूएस का कोई यूजर चीन से हुवावे प्रॉडक्ट्स मंगवा नहीं पाएगा।
 


Edited by:Hitesh

Latest News