Whatsapp में शामिल हुआ फिंगरप्रिंट लॉक फीचर, ऐसे करें उपयोग

  • Whatsapp में शामिल हुआ फिंगरप्रिंट लॉक फीचर, ऐसे करें उपयोग
You Are HereGadgets
Saturday, November 2, 2019-10:35 AM

गैजेट डैस्क: दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को एप्प में शामिल कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट की मदद से व्हाट्सएप को लॉक व अनलॉक कर पाएंगे। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स खुद सिलेक्ट कर सकेंगे कि एप्प को ऑटोमैटिकली अनलॉक कितने वक्त में किया जाए। यानी एप्प बंद करने के बाद फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन को 1 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच सैट किया जा सकता है। 

PunjabKesari

इस तरह इनेबल करें यह फीचर

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप को ओपन कर सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट, उसमें प्राइवेसी और फिंगरप्रिंट लॉक को सिलेक्ट करना होगा। 

  • इस जगह Unlock with fingerprint option को इनेबल करने के बाद फिंगरप्रिंट कन्फर्म करना होगा, इसके बाद आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे। 

Edited by:Hitesh

Latest News