व्हाट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

  • व्हाट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, January 6, 2019-12:55 PM

गैजेट डेस्क- मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने iOS Beta यूजर्स के लिए एक नए अपडेट को पेश किया है। इस अपडेट का वर्जन नंबर 2.19.10.21 है और अपडेट में कई नए फीचर्स शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेट के जरिए आप स्टिकर्स को GIF, वीडियो और फोटोज में ऐड कर सकते हैं। इस अपडेट के बाद यूजर्स के लिए स्टिकर्स का इस्तेमाल पहले से आसान हो जाएगा। इसके अलावा इस अपडेट के बाद यूजर किसी ग्रुप में प्राइवेटली रिप्लाई कर सकेंगे। 

PunjabKesariआपको बता दें कि Whatsapp इस वक्त दुनिया का सबसे चर्चित मेसेजिंग एप है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए नए- नए फीचर्स पेश करती रही है और ऐसे में देखना होगा कि इस अपडेट के बाद यूजर्स की कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। 

PunjabKesariवहीं कंपनी ने इस नई अपडेट को फिलहाल बीटा वर्जन में पेश किया हैं और इसका फाइनल वर्जन आने में एक महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में यूजर्स को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News