Thursday, November 25, 2021-1:12 PM
गैजेट डेस्क: अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप्प के वेब वर्जन के लिए एक खास टूल लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को स्टीकर में तब्दील कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर को केवल व्हाट्सएप्प वेब के लिए ही लाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही मोबाइल वर्जन के लिए भी जारी किया जाएगा।
ऐसे करें इस नए टूल का इस्तेमाल
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप पहले WhatsApp के वेब वर्जन को ओपन करें
- अब उस चैट विंडो को ओपन करें जिसे आप कस्टम स्टीकर भेजना चाहते हैं
- इसके बाद नीचे की तरफ क्लिप की तरह दिखने वाले आइकन पर टैप करें
- अब आपको स्टीकर का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें
- इसके बाद फोटो को सिलेक्ट करें और अपने हिसाब से एडिट करें
- अब आपकी फोटो का स्टीकर तैयार हो गया है जिसे कि आप शेयर कर सकते हैं
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh