दो घंटे तक गूगल प्ले-स्टोर से गायब रहा Whatsapp, कंपनी ने नहीं बताई वजह

  • दो घंटे तक गूगल प्ले-स्टोर से गायब रहा Whatsapp, कंपनी ने नहीं बताई वजह
You Are HereGadgets
Saturday, October 12, 2019-11:36 AM

गैजेट डेस्क : पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) गूगल प्ले-स्टोर से 2 घंटे तक गायब रहा। कई एंड्रॉइड यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी। फिलहाल व्हाट्सएप प्ले-स्टोर पर वापस आ गया है। जब तक व्हाट्सएप ऐप गायब रहा तब तक सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस ऐप ही दिखाई देता रहा। असल में 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के करीब व्हाट्सएप प्ले-स्टोर से गायब हुआ था। इसके बाद व्हाट्सएप ऐप प्ले-स्टोर पर दिखने लगा। इस बात की खबर टेक वेबसाइट एंड्रॉइड पुलिस ने पब्लिश की थी।

 

WABetaInfo ने की बात की पुष्टि

PunjabKesari

WABetaInfo नामक व्हाट्सएप ट्रैकिंग ब्लॉग साइट ने व्हाट्सएप ऐप के गायब होने की पुष्टि की है। हालांकि व्हाट्सएप कंपनी ने गूगल प्ले-स्टोर से अपने ऐप के गायब होने की कोई वजह नहीं बताई है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल्ड ऐप्स की लिस्ट में भी दिखाई नहीं दे रहा था। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News