इंतजार खत्म: WhatsApp मे शामिल हुअा ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

  • इंतजार खत्म: WhatsApp मे शामिल हुअा ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Tuesday, July 31, 2018-6:55 PM

जालंधर- फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया है। इस नए फीचर से ग्रुप कॉलिंग में चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत न हो। बता दें कि ग्रुप कॉलिंग फीचर की पहली झलक बीते साल अक्टूबर में मिली थी। इसके बाद Facebook ने मई में आयोजित एफ8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस फीचर को लेकर आधिकारिक ऐलान किया। इससे पहले WhatsApp पर वीडियो कॉल की सुविधा 2016 से मौज़ूद है, लेकिन सिर्फ 2 लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते थे।
PunjabKesari

 

एेसे करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप एप को गूगल प्ले-स्टोर से या एप्पल के एप स्टोर से अपडेट करें।
  • अब किसी फ्रेंड को वीडियो कॉल करें।
  • आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान वीडियो कॉल में किसी को एड करने (Add participant) का विकल्प मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करके अपने जिस दोस्त को एड करना चाहते हैं ऐड कर लें।
  • आप ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल के दौरान कुल चार लोगों को जोड़ पाएंगे।
  • ध्यान रहे कि वीडियो कॉल करने और रिसीव होने के बाद ही किसी को कॉल में शामिल करने का विकल्प मिलेगा।

PunjabKesari

अापको बता दें कि व्हाट्सएप का यूजरबेस बड़ा है और दुनिया भर में इसके 1.5 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। दावा है कि WhatsApp पर यूज़र हर दिन 2 बिलियन मिनट कॉलिंग करते हैं। इस फीचर के बाद दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जैसे स्काइप को टक्कर मिलने की उम्मीद है। हालांकि फेसबुक मैसेंजर में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं और स्काइप पर इसकी सीमा 25 है। दूसरी तरफ, स्नैपचैट में 16 और एप्पल के फेसटाइम में 32 यूज़र को ग्रुप कॉल का हिस्सा बनाने की सुविधा है।
PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News