Harley Davidson लांच करेगी अपनी 4 नई बाइक्स, बुलेट को मिलेगी टक्कर

  • Harley Davidson लांच करेगी अपनी 4 नई बाइक्स, बुलेट को मिलेगी टक्कर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 31, 2018-1:06 PM

जालंधर- अपनी हाई परफॉर्मेंस बाइक्स के कारण दुनियाभर में मशहूर हुई कंपनी हार्ले डेविडसन मार्केट में अपनी चार नई बाइक्स को लांच करने की योजना बना रही है।  कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में नए कस्टमर्स की मांग भी तेजी से बदल रही है और इसे देखते हुए कंपनी चार नए मॉडल्स लांच करने जा रही है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल है। नई बाइक्स को 2019-20 और 2022 में लांच किया जाएगा। नई बाइक्स में 500 सीसी से 1,250 सीसी इंजन क्षमता में तीन बाइक्स होंगी, जिसमें 250 सीसी से 500 सीसी की बाइक्स खासतौर से भारत और एशियाई बाजार में लांच की जाएंगी।

 

PunjabKesari

 

कंपनी के अधिकारी का बयान

हार्ले -डेविडसन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट लेवाटिक ने कहा, ‘हार्ले-डेविडसन प्रतिष्ठित है, क्योंकि हम कभी भी रुके नहीं हैं। हम उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिस ऊर्जा से हमारे संस्थापकों ने इसे 1903 में स्थापित किया था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नई योजना हमारे ब्रैंड की मौजूदा सीमाओं को फिर से परिभाषित करेगी। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए नए तरीके अपनाएंगे, जो एक ब्रैंड के रूप में हमें मजबूती देंगे। इन योजनाओं को लागू करने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते हैं।’ 

 

PunjabKesari

 

शामिल होंगी ये बाइक्स

नए मॉडल में हार्ले डेविडसन पैन अमरीका 1,250 सीसी अडवेंचर-टूरिंग मॉडल, एक 975 सीसी का स्ट्रीटफाइटर मॉडल (वी-ट्वीन इंजन के साथ) तथा 250-500 सीसी प्लैटफॉर्म पर भारत समेत एशिया के उभरते बाजारों के लिए बिल्कुल नया मॉडल शामिल है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 2022 में लांच किया जाएगा। हालांकि अभी तक इनकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News