गूगल, पेटीएम और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए व्हाट्सएप्प में शामिल हुआ नया फीचर

  • गूगल, पेटीएम और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए व्हाट्सएप्प में शामिल हुआ नया फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, January 26, 2022-2:02 PM

गैजेट डेस्क: पिछले साल व्हाट्सएप्प की चैट बार में पेमेंट्स बटन को शामिल किया गया था। यह फीचर आसानी से किसी को भी पेमेंट करने की अनुमति देता है। अब इस प्लेटफोर्म में UPI QR (क्विक रिस्पोंस) कोड स्कैनर फीचर को शामिल किया गया है। इस नए फीचर के आने से आप सीधा स्टोर, मर्चेंट और किसी भी QR कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। स्कैनिंग फीचर से आप उन लोगों को भी पेमेंट भेज सकते हैं जोकि आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।

हम आपको बता देते हैं कि QR कोड एक स्क्वेयर बारकोड होता है जिसे कि हम आपने स्मार्टफोन से स्कैन करते हैं और पेमेंट हो जाती है। सभी लोकप्रिय ऐप्स जैसे कि गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजन पे और कई सारी ऐप्स में QR कोड फीचर दिया जाता है।

QR कोड से ऐसे कर सकते हैं पेमेंट

  • व्हाट्सएप्प को ओपन करें, अब पेमेंट्स सेक्शन में ‘Scan payment QR code’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब कैमरा ओपन होगा और आपको उस QR कोड को स्कैन करना है जिसे आप पेमेंट भेजना चाहते हैं।
  • अब आपको एक पॉप अप मैसेज शो होगा जिसमें आपके नाम के साथ ‘UPI ID Found’ लिखा होगा। इसके साथ ही आपको उस यूजर की UPI ID शो होगी जिसका QR कोड आपने स्कैन किया था। डिटेल्स सही हैं तो कंटिन्यू कर दें।
  • जितने पैसे देना चाहते हैं उतनी अमाउंट भरें और टैप टू पे पर क्लिक कर दें।
  • अब अपनी UPI PIN भरें और सबमिट कर दें।

Edited by:Hitesh

Latest News