WhatsApp में जल्द आएगा मल्टी-डिवाइस फीचर, 4 डिवाइसिस पर चला सकेंगे एक अकाउंट

  • WhatsApp में जल्द आएगा मल्टी-डिवाइस फीचर, 4 डिवाइसिस पर चला सकेंगे एक अकाउंट
You Are HereGadgets
Sunday, June 14, 2020-9:23 AM

गैजेट डैस्क: अगर आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स आने वाले समय में 4 डिवाइसिस पर एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

व्हाट्सएप को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक टवीट के जरिए बताया है कि व्हाट्सएप में जल्द ही यूजर्स को अपने अकाउंट को 4 डिवाइसिस में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सएप वाई-फाई कनेक्टिविटी के जरिए सभी डिवाइसिस में डाटा सिंक करेगी।

 

Yes, it's the ability to use your WhatsApp account from 4 devices at the same time.
Under development, but it's great!

📱📱📱📱 pic.twitter.com/JYvtMahrag

— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 12, 2020

व्हाट्सएप के यूजर्स दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और इसी के साथ ही एप्प का साइज भी बढ़ रहा है। आज के दौर में व्हाट्सएप में किसी मैसेज को ढूंढना बड़ा मुश्किल काम हो गया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए व्हाट्सएप में जल्द ही एक और नया फीचर शामिल होने वाला है जो आपको तारीख के हिसाब से मैसेज खोजने में मदद करेगा।

इस खास फीचर का नाम Search by date रखा जाएगा। wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर भी फिलहाल अंडर डिवेलपमेंट में है और इसे जारी करने से पहले कंपनी इसकी टैस्टिंग कर रही है। इस खास फीचर को सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए लाया जाएगा जिसके बाद इसे एंड्रॉयड डिवाइसिस के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा।

ऐसे काम करेगा यह फीचर

व्हाट्सएप पर Search by date फीचर के जरिए आप तारीख के हिसाब से मेसेज खोज सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा जहां वे अपने हिसाब से तारीख सिलेक्ट करके संबंधित मेसेज देख पाएंगे।

आपको बता दें कि इनके अलावा व्हाट्सएप में मल्टीडिवाइस सपॉर्ट, ऑटोमैटिक मेसेज डिलीट, और इन-एप्प ब्राउजर जैसे फीचर्स भी जल्द शामिल होने वाले हैं।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News