Whatsapp में आ रहे 138 नए Emoji, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

  • Whatsapp में आ रहे 138 नए Emoji, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
You Are HereGadgets
Sunday, August 2, 2020-12:32 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपनी एप्प में नए-नए फीचर लाती रहती है। अब व्हाट्सएप्प में 138 नए Emojis आने वाले हैं। व्हाट्सएप्प को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाली वैबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रॉयड के व्हाट्सएप्प बीटा वर्जन 2.20.197.6 में इन्हें टेस्ट किया जा रहा है। टैस्टिंक पूरी होने के बाद इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

तस्वीर में सामने आए नए इमोजी

इन नए इमोजी में कुछ नए प्रॉफेशन्स जैसे कि शेफ, किसान, पेंटर आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा वीलचेयर वाले कुछ सिंबल भी शामिल हुए हैं। इनमें नई स्किन टोन्स, नए कपड़े, नए हेयरस्टाइल और नए रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

PunjabKesari

Source- WABetaInfo

आपको बता दें कि यूजर्स इमोजी के जरिए अपनी बात को बेहतर तरीके से एक्सप्रैस कर पाते हैं इसी लिए इनमें इजाफा किया जा रहा है। अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह सबसे आसान तरीका है।


Edited by:Hitesh

Latest News